Get Mystery Box with random crypto!

आज मेरी एक दोस्त की सालगिरह है पढ़े और हंसे मैं- आज तुम्हारा | 💞 Status And Shayari

आज मेरी एक दोस्त की सालगिरह है पढ़े और हंसे

मैं- आज तुम्हारा सालगिरह है न पार्टी नहीं दे रही !
उजमा- दे तो देती पर वो कहा है न केक पर उम्र की मोमबत्ती लगानी पड़ेगी ।

मैं- तो..!
उजमा- तो क्या सबको मेरी उम्र का पता चल जाएगा ।
I'm just 25 you know


(अब ऐसी है ये उजमा एक पहेली, हम तो कहे भी मोमबत्ती नहीं लगाएंगे तो बोलती है फिर फूंक मारकर बुझाऊंगी क्या ? अब क्या ही कहे हम बोले छोटी बच्ची हो क्या ? तो बोलती है- हाय बहुत छोटी लगती हूँ ना आजकल संतूर से नहा रहीं हूँ।
अच्छा है, यूँही छोटी लगती रहो sweet 16, अल्लाह तुम्हारी सारी मुरादें पूरी करे, बुद्धी दे उसकी जरूरत ज्यादा है ।
Happy birthday Uzma
बहुत सारा प्यार तुम्हें
~अ𝐐𝐈ला