Get Mystery Box with random crypto!

IAS Polity Quiz™🎓

Logo of telegram channel ias_polity_quiz — IAS Polity Quiz™🎓 I
Logo of telegram channel ias_polity_quiz — IAS Polity Quiz™🎓
Channel address: @ias_polity_quiz
Categories: Politics
Language: English
Subscribers: 16.01K
Description from channel

Best Education Channel On Telegram For the Preparation of All Exam
Plzz don't leave 🙏
▋𝗨𝗣𝗦𝗖 - 𝗜𝗔𝗦-𝗣𝗖𝗦-𝗥𝗔𝗦 ▋𝗦𝗦𝗖 ▋𝗕𝗔𝗡𝗞𝗜𝗡𝗚
▋𝗥𝗮𝗶𝗹𝘄𝗮𝘆
✆ Contact & Promotion
@KishanSingh07

Ratings & Reviews

1.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

2


The latest Messages 4

2023-04-29 06:39:23 Governor ( राजपाल )
Article - 153
Article - 156
Oath – CJ of India or Senior
most Judge
Article 213
Article 161


President (राष्ट्रपति )
Article - 52
Appointment – Article 54
Oath – CJI or Senior Most
Judge
Article - 61prescribes the procedure for impeachment of the President
अध्यादेश – Article 123
क्षमादन – Article 72

Article 169 : State Legislative Council


Credit- мєℓσ∂ισυѕ ριнυ
205 viewsKishan Singh, 03:39
Open / Comment
2023-04-28 07:30:30 सामाजिक सुधार अधिनियम


शिशुवध प्रतिबन्ध (अधिनियम)
वेलेजली (गवर्नर जनरल)
वर्ष - 1798 -1805 ई.
विषय - शिशु हत्या पर प्रतिबन्ध।


ऐज ऑफ़ कन्सेट एक्ट (अधिनियम)
लैंस डाउन (गवर्नर जनरल)
वर्ष - 1891 ई.
विषय - लड़की में लिए विवाह की आयु 12 वर्ष निर्धारित।


शारदा एक्ट (अधिनियम)
इरविन (गवर्नर जनरल)
वर्ष - 1930 ई.
विषय - लड़की के लिए विवाह की आयु 18 वर्ष निर्धारित।


हिन्दू विधवा पुनर्विवाह (अधिनियम)
लॉर्ड केनिंग (गवर्नर जनरल)
वर्ष - 1856 ई.
विषय - विधवा विवाह की अनुमति।


दास प्रथा पर प्रतिबन्ध (अधिनियम)
एलनबरो (गवर्नर जनरल)
वर्ष - 1843 ई.
विषय - 1833 ई. के चार्टर अधिनियम द्वारा 1843 ई. में दासता को प्रतिबंधित कर दिया गया।


सती प्रथा प्रतिबन्ध (अधिनियम)
लार्ड विलियम बैंटिक (गवर्नर जनरल)
वर्ष - 1829 ई.
विषय - सती प्रथा पर पूर्ण प्रतिबन्ध।


नैटिव मैरिज एक्ट (अधिनियम)
नार्थ ब्रुक (गवर्नर जनरल)
वर्ष - 1872 ई.
विषय - अन्तर्जातीय विवाह।


Share जरूर करें ......

♡ ㅤ   ⎙ㅤ    ⌲            
ˡᶦᵏᵉ    ˢᵃᵛᵉ    ˢʰᵃʳᵉ    ᵘⁿᵐᵘᵗᵉ ᶜʰᵃⁿⁿᵉˡ
424 viewsKishan Singh, 04:30
Open / Comment
2023-04-27 16:43:38 27 April 2023 Current Affairs

Ministry of Tourism organizes G20 Tourism Expo in Jaipur, India to develop 50 new tourism destinations and 59 new routes under UDAAN to promote tourism in India
पर्यटन मंत्रालय ने भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए UDAAN के तहत 50 नए पर्यटन स्थलों और 59 नए मार्गों को विकसित करने के लिए जयपुर में G20 पर्यटन एक्सपो का आयोजन किया।

Vibrant Villages Programme along China border to be integrated with PM Gati Shakti mega project
चीन सीमा पर वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम को पीएम गति शक्ति मेगा प्रोजेक्ट के साथ एकीकृत किया जाएगा।

World Military Expenditure Rises to $2240 Billion, India fourth biggest military spender
विश्व सैन्य व्यय बढ़कर 2240 अरब डॉलर हुआ, भारत चौथा सबसे बड़ा सैन्य खर्च करने वाला देश।

Zimbabwe Set to Introduce Gold-Backed Digital Currency to Stabilise Zimbabwean Dollar
जिम्बाब्वे डॉलर को स्थिर करने के लिए सोने के समर्थन वाली डिजिटल मुद्रा पेश करने के लिए तैयार।

Iconic Sharjah stadium a stand named after Sachin Tendulkar on his 50th birthday
सचिन तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन पर शारजाह स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम उनके नाम पर रखा गया।

India-US Joint Air Exercise Cope India 2023 ends with Spectacular Aerial Manoeuvres at Bengal's Kalaikunda
भारत-अमेरिका संयुक्त वायु अभ्यास कोप इंडिया 2023 बंगाल के कलाईकुंडा में शानदार हवाई युद्धाभ्यास के साथ समाप्त हुआ।

Border Roads Organisation (BRO) puts up signboard describing Uttarakhand’s Mana as 'First Indian Village'
सीमा सड़क संगठन (BRO) ने उत्तराखंड के माणा को 'पहला भारतीय गांव' बताते हुए साइनबोर्ड लगाया।

Indian-American Udai Tambar Named To Racial Advisory Board by New York City Mayor
न्यूयॉर्क शहर के मेयर द्वारा भारतीय-अमेरिकी उदय तंबर को नस्लीय सलाहकार बोर्ड में नामित किया गया।

Amazon Indigenous woman Alessandra Korap wins 2023 Goldman Environmental Prize
अमेज़ॅन स्वदेशी महिला एलेसेंड्रा कोरप ने 2023 गोल्डमैन पर्यावरण पुरस्कार जीता।

Ratan Tata receives Australia's highest civilian honour Order of Australia (AO) for his philanthropic activity
रतन टाटा को उनकी परोपकारी गतिविधियों के लिए ऑस्ट्रेलिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया (AO) मिला।

Shiromani Akali Dal patriarch Parkash Singh Badal, five-time former chief minister of Punjab dies at 95
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल का 95 साल की उम्र में निधन हो गया।

IIT Guwahati researchers develop 'Time bomb' liquid marbles with Nanoclay for controlled drug delivery
आईआईटी गुवाहाटी के शोधकर्ताओं ने नियंत्रित दवा वितरण के लिए नैनोक्ले के साथ 'टाइम बम' तरल संगमरमर विकसित किया।

World's second-deepest blue hole discovered in Mexico's Chetumal Bay
मेक्सिको के चेतुमल खाड़ी में मिला दुनिया का दूसरा सबसे गहरा ‘ब्लू होल’

'International Chernobyl Disaster Remembrance Day 2023' observed on 26 April
26 अप्रैल को मनाया गया 'अंतर्राष्ट्रीय चेरनोबिल आपदा स्मरण दिवस 2023'

International Delegates Day 2023 observed on 25 April
25 अप्रैल को मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि दिवस 2023।

Manamadurai pottery of Tamil Nadu gets Geographical Indication (GI) tag
तमिलनाडु के मनमदुरै मिट्टी के बर्तनों को भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग मिला।

✺ Ꭻᴏɪɴ ⃝➥ @KS_Motivation

Search On Google For More
www.E-Warriors.com

Must share ️ .....‌‌
Share जरूर करें ......

♡ ㅤ   ⎙ㅤ    ⌲            
ˡᶦᵏᵉ    ˢᵃᵛᵉ    ˢʰᵃʳᵉ    ᵘⁿᵐᵘᵗᵉ ᶜʰᵃⁿⁿᵉˡ
482 viewsKishan Singh, 13:43
Open / Comment
2023-04-27 10:32:41 हिन्दी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 27 अप्रैल 2023

→ भारतीय नौसेना ने ‘अमेरिका’ से 300 मिलियन डॉलर के हथियार खरीदें है।
→ ‘स्टेट बैंक ऑफ इंडिया’ (SBI) बैंक डॉलर बॉन्ड के जरिए $50 करोड़ जुटाएगा।

→ ‘IIT मद्रास’ तंजानिया देश में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय परिसर स्थापित करेगा।
→ ‘राधा अयंगर प्लंब’ भारतीय अमेरिकी को US में डिप्टी अंडर सेक्रेटरी ऑफ डिफेंस नियुक्त किया गया है।

→ भारत सरकार ने ‘अरुणाचल प्रदेश’ में 4G मोबाइल टावर राष्ट्र को समर्पित किए है।
→ ‘ओलिवर डाउडेन’ को UK के उप प्रधानमंत्री के रूप में नामित किया गया है।

→ अज्ञात शवों का ‘DNA डेटाबेस’ रखने वाला पहला राज्य हिमाचल प्रदेश बना है।
→ भारतीय सेना में सैन्य कर्मियों को चीनी भाषा का प्रशिक्षण देने के लिए ‘तेजपुर यूनिवर्सिटी’ के साथ समझौता किया है।

→ स्टार स्पोर्ट्स ने ‘ऋषभ पंत’ को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।
→ JioCinema ने ‘रोहित शर्मा’ को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

→ ‘नारायण प्रसाद सऊद’ ने नेपाल देश के नए विदेशमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला है।
→ ‘सबकत मलिक’ को जुजुत्सु इंटरनेशनल फेडरेशन की विश्व चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है।

→ ‘SpaceX’ के द्वारा लांच विश्व की सबसे बड़ी और शक्तिशाली स्टरशिप की लॉन्चिंग फेल हो गई है।
→ जम्मू कश्मीर राज्य में ‘किसान संपर्क अभियान’ कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।

→ तमिलनाडु राज्य सरकार की विधानसभा में ‘फैक्ट्री संशोधन अधिनियम 2023’ पारित किया गया है।
→ केरल राज्य सरकार ने खेल संस्कृति को पुनर्जीवित करने के लिए ‘वन पंचायत वन प्लेग्राउंड परियोजना’ लॉन्च की है।

→ ओड़िशा राज्य सरकार के मुख्यमंत्री ने भारत का पहला ‘हेवी लिफ्ट लॉजिस्टिक ड्रोन’ लॉन्च किया है।
→ ग्रीस देश के बहुपक्षीय अभियान ‘INIOCHOS’ में भारतीय वायुसेना हिस्सा लेगी।

→ असम राज्य सरकार ने ‘कामाख्या कॉरिडोर’ बनाने की घोषणा की है।
→ महाराष्ट्र राज्य सरकार ने ‘सलोखा योजना’ लागू की है।

→ नेपाल देश ने ‘जीतगढ़ी पर्व’ मनाया गया है।
हाल ही में ‘पश्चिम बंगाल’ राज्य सबसे अधिक तालाबों और जलाशयों वाले राज्यों की सूची में शीर्ष पर रहा है।
→ ए माधवराव को ‘भारत डायनमिक्स लिमिटेड’ के CMD के रूप में नामित किया गया है।

→ अरुण सिन्हा को ‘राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन’ के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।
→ ‘एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक’ (AIIB) आबू धाबी में अपना पहला विदेशी कार्यालय खोलेगा।

︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗
@UPSC_Vision || @KS_Motivation
︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘
Share जरूर करें .....
470 viewsKishan Singh, 07:32
Open / Comment
2023-04-24 05:10:49 लोकसभा

संविधान के अनुच्छेद 81 के तहत लोकसभा का गठन पांच वर्ष के लिए होता है।

यह भारतीय संसद का निम्न सदन होता है।

लोकसभा में जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से चुने गए प्रतिनिधि भाग लेते हैं।

लोकसभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या 552 हो सकती है, वर्तमान में लोकसभा के सदस्यों की संख्या 545 है।

543 सदस्य विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से गुप्त मतदान प्रक्रिया के माध्यम से चुने जाते हैं।

आंग्ल भारतीय समुदाय के दो सदस्यों को राष्ट्रपति लोकसभा के लिए मनोनीत कर सकता है यदि उनके मत में उन्हें पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं मिला हो।

लोकसभा सदस्य के लिए योग्यताएं
वह भारत का नागरिक हो।

उसकी आयु 25 वर्ष से कम न हो।
वह भारत या राज्य सरकार के अधीन लाभ के पद पर न हो।

वह पागल या दिवालिया न हो।

कार्यकाल
लोकसभा का कार्यकाल 5 वर्ष है किंतु​ प्रधानमंत्री के परामर्श पर राष्ट्रपति इसे समय से पहले ही भंग कर सकता है।

पदाधिकारी लोकसभा की शक्तियां एवं कार्य
राज्यसभा तथा राष्ट्रपति के साथ मिलकर लोकसभा कानून बनाती है।
लोकसभा बजट पारित करती है।
कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका फैसला लोकसभा अध्यक्ष करता है।
लोकसभा राज्यसभा के साथ मिलकर संविधान में संशोधन करती है।
लोकसभा सदस्यों के माध्यम से मंत्रियों पर नियंत्रण रख कर उन्हें उनके दायित्वों के प्रति सतर्क बनाए रखती है। मंत्रिपरिषद् सामूहिक रूप से लोकसभा के प्रति उत्तरदायी रहती। किसी एक मंत्री के खिलाफ अविश्वास का मतलब पूरे प्रत्येक मंत्री सामूहिक रूप से लोकसभा के प्रति उत्तरदायी होता है; किंतु वह प्रधानमंत्री के प्रति व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होता है।

लोकसभा राज्यसभा तथा विधानसभाओं के साथ मिलकर राष्ट्रपति का चुनाव करती है। जबकि उपराष्ट्रपति के निर्वाचन में राज्य विधानसभाएं भाग नहीं ले सकतीं।

Share जरूर करें .......
696 viewsKishan Singh, 02:10
Open / Comment
2023-04-22 20:18:20 हिन्दी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 22 अप्रैल 2023

01. ‘फाफ थ्रू फायर’ किस खिलाड़ी की आत्मकथा किताब का नाम है? - साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर फाफ डू प्लेसी

02. ‘ब्राज़ील पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल’ में निथ्या ने कौनसा पदक जीता है? - स्वर्ण

03. ‘राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप’ राष्ट्रीय स्तर की महिला कुश्ती प्रतियोगिता में बिहार को 50 वर्षों में पहला पदक दिलाने वाले खिलाड़ी बन गई है? - निर्जला कुमारी

04. ‘विश्व लीवर दिवस’ हर साल किस दिन मनाया जाता है? - 19 अप्रैल

05. IPL 2023 में शतक लगाने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं? - वेंकटेश अय्यर

06. IPL में सब्से तेज़ 100 विकेट लेने वाले खिलाडी कौन बने हैं? - कगिसो रबादा

07. आशा भोसले को किस पुरस्कार से सम्मनित किया जायेगा? - लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार

08. इस्पात मंत्रालय कहाँ एक प्रमुख अंतराष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मलेन ‘भारत इस्पात 2023’ का आयोजन करेगा? - मुंबई

09. उत्तर प्रदेश ने कहाँ ‘पीएम मित्रा पार्क’ की शुरुआत की जाएगी? - लखनऊ और हरदोई में

10. एप्पल ने भारत में कहाँ पर पहला स्टोर लांच किया है? - मुंबई

11. कहाँ बिहु के प्रदर्शन ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है? - गुवाहाटी

12. किस देश का परमाणु रिएक्टर अपने सेवा चरण में प्रवेश कर चुका है? - फ़िनलैंड

13. किस देश में भारतीय उच्चायोग ने अपना 16 वां वीजा आवेदन केंद्र शुरू किया है? - बांग्लादेश

14. किस राज्य ने गर्मियों में पानी की कमी की समस्या से निपटने के लिए पहले बार जल बजट अपनाया है? - केरल

15. किसने ‘व्हील्स ऑन वेब’ प्लेटफार्म लांच किया है? - टोयोटा

16. किसे ‘प्रवासी भारतीय सम्मान’ से सम्मानित किया गया है? - राज सुब्रमण्यम

17. किसे ‘यूएस इंडिया टास्क फाॅर्स’ में नामित किया गया है? - नीली बेंदापुड़ी

18. कौन ‘G20 स्पेस इकॉनमी लीडर्स मीट’ की मेजबानी करेगा? - मेघालय

19. कौनसा देश इंटरनेशनल बिग कैट एलाइंस का संस्थापक सदस्य बना है? - नेपाल

20. कौनसा देश दुनिया का सबसे बड़ा ‘नार्को स्टेट’ बना है? - सीरिया

21. कौनसा देश वित्तीय ढांचे में सुधार पर ‘राष्ट्रमंडल समूह’ की अध्यक्षता करेगा? - भारत

22. दस दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘सौराष्ट्र तमिल संगम’ कहाँ शुरू हुआ है? - गुजरात

23. देश में अज्ञात शवों का डीएनए डेटाबेस बनाने वाला पहला राज्य बना? - हिमाचल प्रदेश

24. देश में एप्पल का पहला स्टोर किस शहर में खोला गया है? - मुंबई

25. देश में डिजिटल तरीके से लेनदेन करने वाले शीर्ष शहरों में पहले स्थान पर पहुंचा? - बेंगलुरु

26. पांच दक्षिण एशियाई देश किस राज्य की पर्यटन प्रोत्साहन योजना का हिस्सा बनेंगे? - मध्य प्रदेश

27. भारत के किस शतरंज खिलाड़ी ने मेनोर्का इंटरनेशनल शतरंज का खिताब जीत लिया है? - डी गुकेश

28. वित्त वर्ष 2022-23 में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार देश कौनसा बना है? - अमेरिका

29. विश्व विरासत दिवस (world heritage day 2023) हर साल किस दिन मनाया जाता है? - 18 अप्रैल

30. हिमाचल उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त हुए? - न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान

︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗
@UPSC_Vision || @KS_Motivation
︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘
Share जरूर करें .....
102 viewsKishan Singh, 17:18
Open / Comment
2023-04-20 06:03:03 मौलिक अधिकार बनाम निदेशक तत्व विवाद

39 ‘क’,ख जैसे निदेशक तत्वों को लागू करने वाली विधियां मौलिक अधिकारों का उल्लघंन करती थी।

इसीलिए यह विवाद पैदा हुआ कि दोनो में श्रेष्ठ कौन है?

गोलकनाथ वाद में न्यायालय ने कहा कि यदि निदेशक तत्वो को लागू करने वाली विधि किसी मौलिक अधिकार को छिनती है तो उसे विधि शून्य घोषित कर दिया जाएगा,क्योंकि प्राथमिकता मौलिक अधिकार को दी जाएगी

गोलकनाथ प्रभाव को समाप्त करने के लिए सरकार ने 25 वाँ संविधान संशोधन किया।

इस संशोधन के माध्यम से निदेशक तत्वो को मौलिक अधिकार के ऊपर प्राथमिकता दी गयी।

संशोधन के द्वारा अनुच्छेद 31(ग) को अनुच्छेद 39 (ख, ग) किसी मौलिक अधिकार को छिनता है तो न्यायालय 39(ख, ग) को लागू करने वाली विधि को विधि शून्य नही घोषित कर पायेगा,क्योंकि अनुच्छेद 31 ‘ग’ उसकी सुरक्षा करेगा।

केशवानंद भारती वाद में न्यायालय ने सरकार के पक्ष का समर्थन किया अर्थात अनुच्छेद 31 ‘ग’ अनुच्छेद 39 (ख, ग) को सुरक्षा प्रदान करेगा।

न्यायालय के इस निर्णय से उत्साहित होकर इंदिरा गांधी की सरकार ने 42 वे संविधान संशोधन के द्वारा 31 ‘ग’ को सभी निदेशक तत्वो का बॉडीगार्ड बना दिया अर्थात निदेशक तत्वो को मौलिक अधिकार पर अधिमान्यता प्रदान कर दी।

आगे चलकर मिनर्वामिल्स वाद में न्यायालय ने 42 वे संशोधन को खारिज करके केशवानंद भारती वाद वाली स्थिति लौटा दी।अर्थात 31 ‘ग’ केवल और केवल 39 (ख, ग) की ही सुरक्षा करेगा।

न्यायालय ने यह भी कहा कि निदेशक तत्व और मौलिक अधिकार एक दूसरे के पूरक है इनके बीच प्राथमिकता का प्रश्न नही उठना चाहिए आज भी यही स्थिति बनी हुई है।



Share जरूर करें .......
506 viewsKishan Singh, 03:03
Open / Comment
2023-04-18 16:56:55 महत्वपूर्ण भारतीय संविधान के Question answer

किस अधिनियम द्वारा भारत में प्रांतों को स्वायत्तता प्रदान की गई थी
Ans- भारत सरकार अधिनियम, 1935

शासन की एकात्मक पद्धति का लाभ हैं
Ans- दृढ़ राज्य

जिस संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान का अधिनियम किया गया, उसके सदस्य थे
Ans- विभिन्न प्रांतों की विधान सभाओं द्वारा निर्वाचित

भारतीय संविधान में आपात उपबंध कहां से लिए गए हैं
Ans- भारत सरकार अधिनियम,1935

भारत की संविधान सभा किसके कहने पर बनाई गई थी
Ans- कैबिनेट मिशन

भारत का संविधान सभा का अध्यक्ष कौन था
Ans- डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद

भारतीय संविधान की प्रस्तावना में किस प्रकार के न्याय की बात कही गई हैं
Ans- सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक न्याय की बात की गई हैं।

संविधान की प्रस्तावना में भारत को किस रूप में घोषित किया गया हैं
Ans- एक प्रभुसत्तासंपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य

भारत पूर्ण संप्रभु लोकतांत्रिक गणतंत्र कब बना
Ans- 26 नवंबर, 1949

संविधान की उद्देशिका का संशोधन कितनी बार किया गया था
Ans- एक बार

भारतीय संविधान में ‘संघीय’ शब्द का प्रयोग कहां पर हुआ हैं
Ans- संविधान में कही नही

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 1 में यह घोषणा की गई हैं, कि ‘‘इंडिया अर्थात भारत’’ ……… हैं
Ans- राज्यों का संघ

किस अनुच्छेद में इंडिया को भारत भी कहा गया हैं
Ans- अनुच्छेद 1

भारत में किस प्रकार का संघवाद देखा जाता हैं
Ans- संघ बनाकर राज्यों का गठन करना

भारतीय संविधान कब लागू हुआ
Ans- 26 जनवरी, 1950

भारतीय संविधान की रचना के समय संविधान सभा का संविधानिक सलाहकार कौन था
Ans- बी.एन.राव

सरकार की किस प्रणालि में द्विसदन पद्धति एक अनिवार्य लक्षण हैं
Ans- संघीय प्रणाली

भारत एक कैसा देश हैं
Ans- लोकतंत्र

भारत में, एकल नागरिकता की अवधारणा अपनाई गई हैं
Ans- इंग्लैड से

संविधान का कौन सा भाग नागरिकता के प्रावधानों से संबंधित हैं-
Ans- II

भारतीय संवाद निकट हैं
Ans- कनाडा के

भारतीय संविधान ने भारतीय महासंघ की योजना किसके संविधान से ली थी
Ans- कनाडा

भारत के संविधान का निर्माता किसे माना जाता हैं
Ans- बी.आर. अंबेडकर

︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗
@UPSC_Vision || @KS_Motivation
︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘
Share जरूर करें .....
150 viewsKishan Singh, 13:56
Open / Comment
2023-04-17 16:31:05 17 - April - 2023

12th session of India-Spain Joint Commission for Economic Cooperation held in New Delhi
आर्थिक सहयोग के लिए भारत-स्पेन संयुक्त आयोग का 12वां सत्र नई दिल्ली में आयोजित हुआ

Markets regulator SEBI unveils new logo to mark its 35th Foundation Day
बाजार नियामक सेबी ने अपने 35वें स्थापना दिवस को चिह्नित करने के लिए नए लोगो का अनावरण किया

Ghana becomes first country to approve Oxford's malaria vaccine 'R21/Matrix-M Vaccine'
ऑक्सफोर्ड के मलेरिया वैक्सीन ‘आर 21/मैट्रिक्स-एम वैक्सीन’ को मंजूरी देने वाला घाना पहला देश बना

India signs MoU with World Food Program to send 10,000 MT of wheat to Afghanistan
भारत ने अफगानिस्तान को 10,000 मीट्रिक टन गेहूं भेजने के लिए विश्व खाद्य कार्यक्रम के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

Foreign Minister Dr. S. Jaishankar inaugurates Buji Setu built with Indian collaboration in Mozambique
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने मोज़ाम्बिक में भारत के सहयोग से बने बूजी सेतु का उद्घाटन किया

Japan, India and France announce a common platform for bilateral creditors' dialogue to coordinate Sri Lanka's debt
जापान, भारत और फ्रांस ने श्रीलंका के ऋण समन्वय के लिए द्विपक्षीय ऋणदाताओं की बातचीत के लिए एक साझा मंच की घोषणा की

The most powerful cyclone of the decade hit Australia 'Ilsa'
ऑस्ट्रेलिया से टकराया दशक का सबसे शक्तिशाली चक्रवात 'इल्सा'

Indian women wrestlers wins total of seven medals in the Asian Wrestling Championships held in Astana, Kazakhstan, India secured the third position in the women's team ranking
भारतीय महिला पहलवानों ने कज़ाख़स्तान के अस्ताना में आयोजित एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में कुल सात पदक जीते, महिला टीम रैंकिंग में भारत ने तीसरा स्थान हासिल किया

Kagiso Rabada created history by breaking the record of Sri Lankan fast bowler Lasith Malinga, became the fastest player to take 100 IPL wickets
श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ कगिसो रबाडा ने रचा इतिहास, सबसे तेज 100 आईपीएल विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने

Turkey commissions its largest warship, world's first UAV carrier 'TCG Anadolu'
तुर्की ने अपना सबसे बड़ा युद्धपोत, दुनिया का पहला यूएवी वाहक ‘टीसीजी अनादोलू’ को कमीशन किया

New York City 'rat czar': Kathleen Corradi appointed by Eric Adams
न्यूयॉर्क शहर में 'रैट जार' के रूप में एरिक एडम्स द्वारा कैथलीन कोराडी को नियुक्त किया गया

Aditya Birla Group Chairman Kumar Mangalam Birla receives AIMA's 'Business Leader of the Decade' award
आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला को एआईएमए का 'बिजनेस लीडर ऑफ द डिकेड' पुरस्कार मिला

European Space Agency launches 'Juice' mission to explore Jupiter's icy moons
भारतीय महिला पहलवानों ने कज़ाख़स्तान के अस्ताना में आयोजित एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में कुल सात पदक जीते, महिला टीम रैंकिंग में भारत ने तीसरा स्थान हासिल किया

Nepal approves investment proposal from India's Sutlej Jal Vidyut Nigam (SJVN) for 669 MW Lower Arun Hydroelectric Project
नेपाल ने 669 मेगावाट लोअर अरुण जलविद्युत परियोजना के लिए भारत के सतलुज जल विद्युत निगम (एसजेवीएन) से निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दी

World Art Day 2023 celebrated on 15th April
15 अप्रैल को विश्व कला दिवस 2023 मनाया गया

Himachal Day 2023 celebrated on 15th April
15 अप्रैल को मनाया गया हिमाचल दिवस 2023

Telangana CM Chandrasekhar Rao unveils 125 feet tall statue of Ambedkar in Hyderabad
तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने हैदराबाद में अंबेडकर की 125 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया

Assam sets Guinness World Record for largest Bihu dance performance with over 11,000 folk dancers and drummers
असम ने 11,000 से अधिक लोक नर्तकियों और ड्रमर्स के साथ सबसे बड़े बिहू नृत्य प्रदर्शन के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan announced the inclusion of Dr. Babasaheb Ambedkar's 'Panchteerth' in the state's Mukhyamantri Teerth Darshan Yojana
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर के 'पंचतीर्थ' को राज्य के मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में शामिल करने की घोषणा की

︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗
@UPSC_Vision || @KS_Motivation
︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘
Share जरूर करें .....
238 viewsKishan Singh, edited  13:31
Open / Comment
2023-04-14 20:46:39 14 April 2023 Current Affairs

Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami launched 'A-Help' program in the state of Uttarakhand
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड राज्य में 'ए-हेल्प' कार्यक्रम शुरू किया ।

Union Minister for Road Transport and Highways, Nitin Gadkari inaugurates the Pirah-Kunfar tunnel at Ramban in Jammu and Kashmir
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी ने जम्मू और कश्ममीर के रामबन में पीराह-कुनफर सुरंग का उद्घाटन किया ।

Solar Energy Corporation of India (SECI) has been given 'Miniratna Category-1' status by the Government of India
भारत सरकार द्वारा भारतीय सौर ऊर्जा निगम (एसईसीआई) को 'मिनीरत्न श्रेणी-1' का दर्जा मिला ।

Kolkata Metro creates history, India's first train runs under river
कोलकाता मेट्रो ने रचा इतिहास, नदी के नीचे चली देश की पहली ट्रेन ।

Britain named MI5 Deputy Director-General Anne Kest-Butler as the first female director of its intelligence communications agency GCHQ
ब्रिटेन ने MI5 के उप महानिदेशक ऐनी केस्ट-बटलर को अपनी खुफिया संचार एजेंसी जीसीएचक्यू (GCHQ) की पहली महिला निदेशक के रूप में नामित किया ।

'Rashid Rover' aboard UAE's Hakuto-R Mission 1 Lunar Lander to land on Moon on April 25
यूएई का हकुतो-आर मिशन 1 लूनर लैंडर पर सवार 'राशिद रोवर' 25 अप्रैल को चंद्रमा पर उतरेगा ।

International Monetary Fund (IMF) lowered India's growth forecast for the current financial year 2022-2023 from 6.1 percent to 5.9 percent  
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने चालू वित्त वर्ष 2022-2023 के लिए भारत के विकास के अनुमान को 6.1 प्रतिशत से घटाकर 5.9 प्रतिशत कर दिया ।

Bangladesh all-rounder Shakib Al Hasan and Rwanda's Henrique Ishimway named 'ICC Player of the Month' for the month of March
बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और रवांडा की हेनरिट इशिमवे को मार्च महीने के लिए 'आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना गया ।

Indian wrestler Nisha Dahiya wins a silver medal in the 68 kg category at the Asian Wrestling Championships held in Kazakhstan
भारतीय पहलवान निशा दहिया ने कजाकिस्तान में आयोजित एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में 68 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता ।

Chennai to host Asian Hockey Men's Championship after 15 years
चेन्नई 15 साल बाद एशियाई हॉकी पुरुष चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा ।

Raman Research Institute (RRI) Department of Science and Technology (DST) Raman Research Institute (RRI) partnered with Indian Navy to develop secure maritime communication using quantum technology
रमन शोध संस्थान ( आरआरआई )रमन शोध संस्थान (आरआरआई) के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ( डीएसटी ) ने क्वांटम प्रौद्योगिकी का उपयोग कर सुरक्षित सामुद्रिक संचार विकसित करने के लिए भारतीय नौसेना के साथ साझेदारी की ।

K Krithivasan will take over from Gopinathan as CEO of TCS from June 1
के. कृतिवासन 1 जून से टीसीएस के सीईओ के रूप में गोपीनाथन से पदभार संभालेंगे ।

RBI approves re-appointment of Sanjay Agarwal as Managing Director and CEO of AU Small Finance Bank
आरबीआई ने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में संजय अग्रवाल की पुन: नियुक्ति को मंजूरी दी ।

Physicists in Japan discovered uranium-241, a previously unknown isotope of uranium
जापान के भौतिकविदों ने यूरेनियम के पहले अज्ञात समस्थानिक (आइसोटोप) यूरेनियम -241 की खोज की ।

13 April 2023 marks the 104th anniversary of the Jallianwala Bagh massacre
13 अप्रैल 2023 को जलियांवाला बाग हत्याकांड की 104वीं बरसी दर्ज की गई ।

PM Modi flags off Rajasthan's first Vande Bharat; train to cover Delhi to Ajmer in 5.15 hours
प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के पहले 'वंदे भारत' ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, 5.15 घंटे में दिल्ली से अजमेर तक पहुंच जाएगी ट्रेन जेड

Three tigers found on camera in Sohelwa wildlife division of Balrampur, Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश, बलरामपुर के सोहेलवा वन्यजीव प्रभाग में मिले टाइगर होने के प्रमाण, कैमरे में दिखे तीन बाघ ।

✺ Ꭻᴏɪɴ ⃝➥ @KS_Motivation

Search On Google For More
www.E-Warriors.com

Must share ️ .....‌‌
Share जरूर करें ......

♡ ㅤ   ⎙ㅤ    ⌲            
ˡᶦᵏᵉ    ˢᵃᵛᵉ    ˢʰᵃʳᵉ    ᵘⁿᵐᵘᵗᵉ ᶜʰᵃⁿⁿᵉˡ
51 viewsKishan Singh, 17:46
Open / Comment