🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

💞 Status And Shayari

Logo of telegram channel status_lover — 💞 Status And Shayari S
Logo of telegram channel status_lover — 💞 Status And Shayari
Channel address: @status_lover
Categories: Uncategorized
Language: English
Subscribers: 5.52K
Description from channel

👇💖👇💖👇
Thanks For, Joining 'Status And Shayari'

Ratings & Reviews

2.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

1

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

1


The latest Messages 10

2022-06-16 13:54:48 दिल जो गाता है मैं वो गीत सुना भी न सकूं,
कितनी बेबस हूँ इस दिल को मना भी न सकूं ।

रहगुज़र रोक के बैठा है जमाना अपना अक़िला,
पास जा भी ना सकूं और उसको बुला भी ना सकूं ।
~अ𝐐𝐈ला
216 viewsअ𝐐𝐈ला अɴसाʀɪ, 10:54
Open / Comment
2022-06-15 19:49:13 खौफ में गुजरते इस साल को अबतर कर दे,
गमों की धूप से महफूज अब हर सर कर दे ।

ज़ीक़ में डूबा था हर दिल था मातम पसरा,
दूर कर खौफ बुलंद हर मुकद्दर कर दे ।

हाथ छुड़ा के जा चुकी है खुशियां जिन आंगन से,
मासूम शोखी से भरा अल्हड़ उसमें बचपन भर दे ।

तेरी रहमत से ही मिलती है इस जहां में मोहब्बत,
अब मोहब्बत से हर एक दिल तू तरबतर कर दे ।

धूप तीखी है मंजिल दूर और दुश्वार रास्ते,
अपने दामन का साया सर मेरे रहबर कर दे ।

अधूरी ख्वाहिशों की इक इमारत बन चुकी है अक़िला,
मुकम्मल अब मेरी हर आरजू या ख़ुदा परवर कर दे ।
~अ𝐐𝐈ला
304 viewsअ𝐐𝐈ला अɴसाʀɪ, 16:49
Open / Comment
2022-06-15 19:44:13 खोजते फिरते हैं हम और गुमशुदा है जिंदगी,
कभी धूप तो कभी छांव का सिलसिला है जिंदगी ।

आज तक ना पता पाया और ना उसका घर मिला,
जीने से मर जाने तक का फासला है जिंदगी ।
~अ𝐐𝐈ला
267 viewsअ𝐐𝐈ला अɴसाʀɪ, 16:44
Open / Comment
2022-06-15 19:41:35 जिंदगी धूप की गर्दिश के सिवा कुछ भी नहीं,
ज़िक्र बहारों का मेरे यार न कर ।

मेरे ख़्वाब मुकम्मल हो जाएं कभी,
ये भी एक ख़्वाब है तू उसका इंतजार न कर ।
~अ𝐐𝐈ला
257 viewsअ𝐐𝐈ला अɴसाʀɪ, 16:41
Open / Comment
2022-06-15 19:39:31 तहज़ीब और अदब के दायरे में बंधी हूँ,
मैं साहिल हूँ दरिया नहीं हूँ ।

मैं खोलूँ गांठ टूटे दिलों की,
मोहब्बत हूँ अना नहीं हूँ ।
~अ𝐐𝐈ला
246 viewsअ𝐐𝐈ला अɴसाʀɪ, 16:39
Open / Comment
2022-06-15 19:37:45 सुनते हैं कि वह इन दिनों बेजार बहुत हैं,
गैरों ने बताया ना होता तो अच्छा था ।

मसरूफियत से उनके हमें ऐतराज नहीं था,
एक बार मुझे भी याद कर लेते तो अच्छा था ।

उनकी वफ़ा पे हमको ऐतबार बहुत था,
मौसम की तरह ना बदलते तो अच्छा था ।

माना मेरी तकलीफ का कोई भी हल न था,
ढांढस का दिखावा ही कर देते तो अच्छा था ।

ये ज़ीस्त उन्हें सोच के हम काट ही लेते,
मिलने का कोई वादा न करते तो अच्छा था ।

लड़ रहे है जिंदगी की लहरों में जो तन्हा अक़िला,
वो मेरे प्यार की पतवार ले जाते तो अच्छा था ।
~अ𝐐𝐈ला
244 viewsअ𝐐𝐈ला अɴसाʀɪ, 16:37
Open / Comment
2022-06-15 15:34:29 कितना शीरीं जायका था उनके होंठ का,
हाय ये चाय का असर था या उनके लम्स का ।
~अ𝐐𝐈ला
290 viewsअ𝐐𝐈ला अɴसाʀɪ, 12:34
Open / Comment
2022-06-15 15:28:10 ज़िंदगी और मौत का कोई भरोसा नहीं है इसलिए मेरा आग्रह है कि किसी से रूठकर ना बिछड़ें । किसी को रुलाकर ना सोए । किसी को अपमानित करके बड़प्पन ना महसूस करें । किसी को दबाकर, किसी की स्थिति का फायदा उठाकर ख़ुद को सबसे ज्यादा मजबूत ना समझें । हो सकता है जब तक हमें अपनी गलती महसूस हो तब तक वह जिसके प्रति हमसे अपराध हुआ है, अगर इस संसार को अलविदा कह दे तो हम किससे अपने अपराध क्षमा करवाएंगे, किससे माफी मांगेंगे । हम अपना मन उदार रखें । छोटी छोटी बातों को दिल से ना लगाएं । चोट और धोखा बेशक किसी से ना खाएं पर इतने तंगदिल भी ना हो जाएं कि प्रेम के दो बोल भी हमसे सुनने के लिए हमारे संपर्क में आने वाले तरस जाएं इसलिए आपस में मिल जुलकर रहें और एक दूसरे को दुआओं में याद रखें। अल्लाह रब्बुल आलमीन आप सभी को सलामत और लंबी उम्र अता फरमाए आमीन
~अ𝐐𝐈ला
288 viewsअ𝐐𝐈ला अɴसाʀɪ, 12:28
Open / Comment
2022-06-13 20:59:24 कैसे उसने ये सबकुछ मुझसे छुपकर बदला,
चेहरा बदला, रास्ता बदला बाद में घर बदला ।

मैं उसके बारे में ये कहती थी लोगों से,
मेरा नाम बदल देना वो शख़्स जो बदला ।
~अ𝐐𝐈ला
117 viewsअ𝐐𝐈ला अɴसाʀɪ, 17:59
Open / Comment
2022-06-13 20:48:05 मोहब्बत तुम मुझसे करते हो बेशक मगर निभाती मैं हूँ,
तुम्हे लगता है थोड़ा सा प्यार होगा,
मगर प्यार कुछ इस कदर है की मन्नतों में भी,
अब बस तुम्हे माँगती हूँ ।
~अ𝐐𝐈ला
129 viewsअ𝐐𝐈ला अɴसाʀɪ, 17:48
Open / Comment