🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

💞 Status And Shayari

Logo of telegram channel status_lover — 💞 Status And Shayari S
Logo of telegram channel status_lover — 💞 Status And Shayari
Channel address: @status_lover
Categories: Uncategorized
Language: English
Subscribers: 5.52K
Description from channel

👇💖👇💖👇
Thanks For, Joining 'Status And Shayari'

Ratings & Reviews

2.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

1

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

1


The latest Messages 7

2022-06-21 19:41:45 सुनो ना आज मैं नज़्म-ए-इश्क़ अपना लिखना चाहती हूँ,
तुम अपना एहसास-ए-लफ़्ज़ देने आओगे क्या ?
~अ𝐐𝐈ला अɴसाʀ𝗶
122 viewsअ𝗾𝗶ला अɴसाʀ𝗶, 16:41
Open / Comment
2022-06-21 19:39:17 सुनो आज मैं तंगदिली की शिकार बन बैठी हूँ,
तुम मुझे दिल-ए-अफ़सुरदा करने आओगे क्या ?
~अ𝐐𝐈ला अɴसाʀ𝗶
120 viewsअ𝗾𝗶ला अɴसाʀ𝗶, 16:39
Open / Comment
2022-06-21 19:35:43 नींद जलती हुई आंखों से उड़ी है मेरी,
आशुफ्ता दिल मेरा ।
एक वहम सा पाले बैठा है,
रंजिशें हैं भी तो क्या ?

वो फ़िर भी अज़ीज है मेरा,
हो ख़ैरियत उसकी,
रब निगेहबान हो ।
मेरी इतनी बस दुआ है ।
~अ𝐐𝐈ला अɴसाʀ𝗶
119 viewsअ𝗾𝗶ला अɴसाʀ𝗶, 16:35
Open / Comment
2022-06-21 19:35:28 कई बार यूँही बेबाक़ मुस्कुरा देती हूँ मैं,
मायूसियों के चिराग़ को यूँही बुझा देती हूँ मैं ।

तक़दीर से छीन लेती हूँ मैं खुशियों की कुंजियाँ,
किस्तों में ही सही कुछ नज़्म गुनगुना लेती हूँ मैं ।
~अ𝐐𝐈ला अɴसाʀ𝗶
113 viewsअ𝗾𝗶ला अɴसाʀ𝗶, 16:35
Open / Comment
2022-06-21 19:23:34 वो सागर है प्यार का मेरे मैं छोटी सी कश्ती हूँ,
वो इस दिल में बसता है मैं उस दिल में बसती हूँ ।

चलते-चलते राह में जब भी तूफान सा आ जाता है,
सागर की बाहें थामी मैं साहिल से लग जाती हूँ ।

तूफानों का वेग थमे जब वो धीरे से आता है,
फिर समेट बाहों में अपनी बीच धार ले जाता है ।

यूं ही किसी दिन हंसते गाते मैं उसमें खो जाऊंगी,
लोगों के व्याकुल आंखों में एक सवाल दे जाऊंगी ।

लोग कहेंगे डूब गई अक़िला आखिर तो एक कश्ती थी,
सागर से नाता कर बैठी, क्या उसकी यह हँसती थी ।

वो क्या जाने कितना गहरा उसका मेरा नाता है,
जैसे बूंद स्वाति की सीपी में डूब मोती बन जाता है ।
~अ𝐐𝐈ला अɴसाʀ𝗶
136 viewsअ𝗾𝗶ला अɴसाʀ𝗶, 16:23
Open / Comment
2022-06-21 19:11:47 काश तुमने भी कह दिया होता,
तो दिल ये ग़मज़दा नहीं होता ।

दर्द मिलता है इश्क़ में अक़्सर,
इश्क़ हरदम दवा नहीं होता ।

क़त्ल कर ले ख़ुद अपने अरमां का,
कोई इतना भी बुरा नहीं होता ।

लफ़्ज़ जो तेरे बरसते बनकर बूंदे,
दिल ये पत्थर नहीं हुआ होता ।

अक़िला तो पलके बिछाए बैठी थी,
तुमने बस एक बार तो कहा होता ।
~अ𝐐𝐈ला अɴसाʀ𝗶
155 viewsअ𝗾𝗶ला अɴसाʀ𝗶, 16:11
Open / Comment
2022-06-20 20:44:28 Baad ishq ke maine bas intezaar hi kiya
Ab to yun hai ki raatein bhi aazmaati hai

Tumhe to neend aa jaati khair tum kya jaano
Kitni karwato ke baad subah aati hai
~अ𝐐𝐈ला अɴसाʀ𝗶
35 viewsअ𝗾𝗶ला अɴसाʀ𝗶, 17:44
Open / Comment
2022-06-19 14:07:36 मेरी ऐसी बहुत सी ख्वाहिशें हैं जो तुमको बतानी है,
उम्मीदों के धागे बूनकर मोहब्बत की कहानियां बनानी है ।
तुम बिन बीते लम्हों के किस्से,
कुछ तुमसे सुननी है कुछ तुम्हें सुनानी है ।

(इसके आगे इसी लय में कोई लिखना चाहे तो लिख सकता है )
~अ𝐐𝐈ला अɴसाʀ𝗶
68 viewsअ𝗾𝗶ला अɴसाʀ𝗶, 11:07
Open / Comment
2022-06-19 14:03:14 रंग देती हूं तुमको अपने ही लफ्ज़ों से,
फिर मुस्कुरा देती हूँ कहीं मैं पागल तो नहीं ।

उन रंगों से चमक उठता है सारा मंजर,
कहीं तुमने भी फिर मुझे सोचा तो नहीं ।

मैं तेरे प्यार के क़ाबिल तो नहीं लेकिन,
मन के दरवाजे पर कोई सांकल तो नहीं ।

बिन बुलाए ही आ जाते हैं मेरी आंखों में,
तेरे ख़्वाबों को मेरी आंखों से निस्बत तो नहीं ।
~अ𝐐𝐈ला अɴसाʀ𝗶
70 viewsअ𝗾𝗶ला अɴसाʀ𝗶, 11:03
Open / Comment
2022-06-19 13:58:02 दिल बस्तगी तो दीन-ए-मोहब्बत नहीं होती,
बेरब्त मुक़म्मल सफ़र गुजारा नहीं जाता ।

हो बख्त़ में नही और दीदा-ओ-दिल रहे,
सफ़र हयात का यू भी तो गुजारा नहीं जाता ।

इक़रार हमसे इश्क़ का वो कर नहीं सकते,
ये बार-ए-इश्क़ उनसे उठाया नहीं जाता ।
~अ𝐐𝐈ला अɴसाʀ𝗶
74 viewsअ𝗾𝗶ला अɴसाʀ𝗶, 10:58
Open / Comment