Get Mystery Box with random crypto!

💞 Status And Shayari

Logo of telegram channel status_lover — 💞 Status And Shayari S
Logo of telegram channel status_lover — 💞 Status And Shayari
Channel address: @status_lover
Categories: Uncategorized
Language: English
Subscribers: 5.52K
Description from channel

👇💖👇💖👇
Thanks For, Joining 'Status And Shayari'

Ratings & Reviews

2.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

1

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

1


The latest Messages 27

2022-05-11 23:26:01 धीमी आँच पर पका तो रहीं हूँ अल्फ़ाज़ों को,
ज़रा सा तुम होते तो लज़्ज़त होती ग़ज़लों में ।
~अ𝐐𝐈ला
325 viewsअ𝐐𝐈ला अɴसाʀɪ, 20:26
Open / Comment
2022-05-11 23:23:23 इस क़दर मुझमें शरीक हो जाइए ना जनाब,
कि रत्ती भर भी गुंज़ाइश साँसों को ना मिले ।
~अ𝐐𝐈ला
319 viewsअ𝐐𝐈ला अɴसाʀɪ, 20:23
Open / Comment
2022-05-11 23:18:31 किसे पता है कब तलक फरिश्ते मुकर्रर है यहां,
आज हूँ कल क्या पता ना रहूं आपके दर्मियां ।

खून पसीने एक करके लोग बनाते है आलीशान आशियां,
क्या उन्हें पता नहीं सब को छोड़ के जाना है ये हसीन जहां ।

अधमरा हो जाते है लोग जब धूप बढ़ा देती है गर्मियां,
फिर संभालते क्यूं नहीं इससे भी तेज तपिश है वहां ।

कुदरत की आजमाइश है ये आने वाली बेहिसाब परेशानियां,
फिर बाज आते क्यूं नहीं करते है अपनी मनमर्जियां ।

ये दुनिया ऐसी ही रहेगी अब से सदियां हम हमेशा नहीं है यहां,
लोग समझते क्यूं नहीं 'अक़िला' करते ही जा रहे है गुस्ताखियां ।
~अ𝐐𝐈ला
295 viewsअ𝐐𝐈ला अɴसाʀɪ, 20:18
Open / Comment
2022-05-11 17:33:46 अपनी तन्हाई में इस क़दर गूंजती हूँ मैं,
कि लफ़्ज़ नहीं पूरी क़िताब ही लिख दूँ ।

बेशक भूल जाए मुझे टेलिग्राम पर हर शख़्स यहां,
मैं ख़ुद को स्याह करके उसके जज़्बात ही लिख दूँ ।

ना मयस्सर हो किसी की सोहबत मुझे,
दुनिया को मैं अपना बकायेदार ही लिख दूँ ।

गुरेज नहीं है उनके किसी ज़ुर्म से यहां,
खताएँ उनकी सब अपने नाम लिख दूँ ।

अरे कोई काग़ज़, कलम, दवात तो 'अक़िला' को दे,
कि मैं अपना हर शेर उनपे उधार ही अब लिख दूँ ।
~अ𝐐𝐈ला
296 viewsअ𝐐𝐈ला अɴसाʀɪ, 14:33
Open / Comment
2022-05-11 14:35:33 आज मेरी एक दोस्त की सालगिरह है पढ़े और हंसे

मैं- आज तुम्हारा सालगिरह है न पार्टी नहीं दे रही !
उजमा- दे तो देती पर वो कहा है न केक पर उम्र की मोमबत्ती लगानी पड़ेगी ।

मैं- तो..!
उजमा- तो क्या सबको मेरी उम्र का पता चल जाएगा ।
I'm just 25 you know


(अब ऐसी है ये उजमा एक पहेली, हम तो कहे भी मोमबत्ती नहीं लगाएंगे तो बोलती है फिर फूंक मारकर बुझाऊंगी क्या ? अब क्या ही कहे हम बोले छोटी बच्ची हो क्या ? तो बोलती है- हाय बहुत छोटी लगती हूँ ना आजकल संतूर से नहा रहीं हूँ।
अच्छा है, यूँही छोटी लगती रहो sweet 16, अल्लाह तुम्हारी सारी मुरादें पूरी करे, बुद्धी दे उसकी जरूरत ज्यादा है ।
Happy birthday Uzma
बहुत सारा प्यार तुम्हें
~अ𝐐𝐈ला
304 viewsअ𝐐𝐈ला अɴसाʀɪ, 11:35
Open / Comment
2022-05-11 14:20:49 बीते दिनों का हाल न पूँछो,
तुम मुझसे कोई सवाल न पूँछो ।

बढ़ती बेरोजगारी और कोरोना की मार,
कैसे मचा रखा है बबाल न पूँछो ।

जिस पर भरोसा किया उसी ने धोका दिया,
सब पूछो पर नौकरी पर सवाल न पूँछो ।

सबके अच्छे दिन आएंगे इस देश में,
पर अभी क्या हुआ है हाल न पूँछो ।
~अ𝐐𝐈ला
( एक दोस्त की परीक्षा ही रद्द हो गयी पेपर लीक होने की वजह से बेचारी नौकरी के लिए मारी फिर रही है)
268 viewsअ𝐐𝐈ला अɴसाʀɪ, 11:20
Open / Comment
2022-05-11 14:13:15 अनकहे अधूरे लफ्ज़ो का बयां हूँ ,
मुकम्मल नही मगर दांस्ता हूँ ।
~अ𝐐𝐈ला
248 viewsअ𝐐𝐈ला अɴसाʀɪ, 11:13
Open / Comment
2022-05-11 13:52:31 लिखने जो बैठी उनके नाम से ग़ज़ल,
अल्फ़ाज़ सामने से खड़ेे हो गये हाथ जोड़ कर ।
~अ𝐐𝐈ला
257 viewsअ𝐐𝐈ला अɴसाʀɪ, 10:52
Open / Comment
2022-01-13 10:56:48
न जाने कौन-सा गुनाह किया
था मै प्यार करके

जो पल-पल तरप रहा हूँ मै
उसे याद करके

दुनिया से लड़ गया था उसके
लिए मै,पता नहीं था पीछे से
खन्जर भी चुभोयेगी वो

दर्द कम करने के लिए मरना
चाहता हूँ,बदकिस्मती तो देखो
Ceiling fan भी नहीं है लटकने को!!!
438 views★᭄ꦿ᭄ꦿ༒☬Rkps_rahul☬༒★᭄ꦿ᭄ꦿ𓆩༢࿔ྀુ., 07:56
Open / Comment
2021-11-25 23:39:14
गलती से मुलाकात हुई थी हमारी
न जाने किस मोर पे,,,,

जहाँ खड़ी वोह हलचल थी बहुत
सूरज भी चमक रहा हो मानो देख,

सोचता हूँ दूर चला जाऊ उसे छोर
पर मासूम चेहरा भी उसकी रेहता
है आँखों में बैठा हर रोज,,,,

#Rkps_romeo_rahul
268 views★᭄ꦿ᭄ꦿ༒☬rkps_rαhul☬༒★᭄ꦿ᭄ꦿ𓆩༢࿔ྀુ, 20:39
Open / Comment